Weather Forecast: घर से निकलें संभलकर, अगले 12 घंटे में दिल्ली और यूपी सहित इन राज्यों में होगी रिकॉर्डतोड़ बारिश

नई दिल्लीः देशभर में मानसूनी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है, जिससे स्थिति नाजुक होती जा रही है। देस के तमाम इलाकों में बारिश होने से नदी, नाले और तालाब सब उफान पर हैं, जिससे बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। सुबह से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बादलों की आवाजाही का दौर देखने को मिल रहा है।
पूर्वोत्तर राज्यों में पिछले कई दिन से गरज के साथ बारिश होने से भयंकर नुकसान हुआ है। तेज हवा के साथ बारिश से सड़कों पर पेड़ और खंभे गिर गए, जिससे आवाजाही में राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।
- इन इलाकों में होगी तेज बारिश
आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में आज से 25 जुलाई तक, जम्मू कश्मीर में 26 जुलाई तक और पंजाब में आज व कल तेज बारिश की संभावना चेतावनी जारी की गई है। उत्तराखंड में भी बिजली चमकने के साथ शनिवार और रविवार को भारी बारिश देखने को मिल सकती है। राजस्थान में 26 जुलाई तक और हरियाणा में 25 जुलाई तक बारिश की उम्मीद जताई है।
आगामी 3-4 दिनों तक देश के उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी हिस्से में झमाझम बारिश दर्ज की जा सकती है। गुजरात में फिर से जोरदार बारिश और बाढ़ की आशंका जताई गई है। इसी अवधि में चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में भारती बरसात का अंदेशा जताया गया है।
- दिल्ली एनसीआर में छाए रहेंगे बादल
अगर दिल्ली एनसीआर के मौसम की बात करें तो आज बादल छाए रहने की संभावना बनी है। आज दिन में रुक-रुककर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिल सकीत है। दक्षिण भारत में भी आज जमकर बारिश दर्ज की जा सकती है। तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना के कई हिस्सों में आज भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।
बिहार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले कुछ दिन जमकर बरसात होगी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों तक मध्यम से तेज बरसात होने की संभावना है।
महत्वपूर्ण खबरे
PM Yojana: खुशी से झूम उठे किसान, सरकार इस तारीख तक खाते में भेजेगी रकम, जानिए डिटेल
Maruti अपनी सस्ती कार Alto, WagonR को जल्दी करेगी बंद? जाने ये बड़ी वजह
akshay kumar sets brother goals feeds golgappas to his on screen sisters