नई दिल्लीः देश के तमाम इलाके ऐसे हैं, जहां मानसूनी बारिश अभी भी लोगों की शामत बनी हुई है, जिससे नदी, नालें और तालाब पानी से सब लबालब हैं। प्रक्रति नियमों के अनुसार तो मानसून अक्टूबर से पहले ही विदाई ले लेता है, लेकिन इस बार उल्टा दिखाई दे रहा है। इसका असर आने वाले दो तीन दिन तक दिखाई देगा, क्योंकि कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। कुछ राज्यों में तो तापमान लगातार गिरने से ठंड का अहसास होने लगा है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है।