Marketing

ग्राहकों की आ गई मौज! Vivo ने लॉन्च किए 3 कैमरे वाला ये धांसू 5G फोन, देखें जबरदस्त खासियत

नई दिल्ली: Vivo स्मार्टफोन मेकर कंपनी धमाल कर रही है। कंपनी ने एक के बाद एक स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है। बता दें कि Vivo कंपनी ने Vivo Y73t और Y52t बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों फोन लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। इनका लुक और आकर्षक बैटरी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। तो चलिए आप को इसके बारे में बताते हैं।

 

कंपनी ने Vivo कंपनी ने Vivo Y73t और Y52t बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं।   इनका लुक और आकर्षक बैटरी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।   ऐसे में Vivo ने अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए Vivo Y73t लॉन्च कर दिया है।

Vivo Y73T की कीमत

  • Vivo Y73t के 8GB रैम व 128GB storage वाले मोबाइल की कीमत 1,399 यूआन यानी करीब 15,827 रुपये रखी गई है।
  • वहीं 8GB रैम के साथ 256GB Storage variant की कीमत 1,599 युआन यानी करीब 18,000 रुपये है।

 देखें Vivo Y73T जबरदस्त खासियतें

Vivo Y73t के खूबियों की बात करें तो यह मोबाइल 6.58 इंच की एलसीडी स्क्रीन के साथ आता है। उसमें कंपनी ने 2408×1080 पिक्चल के साथ एचडी प्लस रिजॉल्यूशन की स्क्रीन मिलती है।इस फोन का रिफ्रेश रेट 60Hz है। इस फोन को कंपनी ने तीन कलर के वैरीअंट के साथ उतारा है। इसमें ग्राहकों को पंसद आने वाले ब्लू, ब्लू,ऑटम और मिरर ब्लैक रंगों में उपलब्ध किये गये हैं।

Vivo Y73t  को 8GB और 12GB LPDDR 4x RAM के साथ बाजार में लाया गया है। इस फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 128GB और 256GB Internal Storage दी गई है। फिलहाल इस फोन में की स्टोरेज क्षमता को 1TB तक बढ़ सकती है।

Vivo Y73t की बैटरी 6000mah के साथ आती है। बैटरी की पावर इस फोन को दमदार बैटरी वाला फोन बना देती है। इसके साथ ही कंपनी ने मोबाइल की चार्जिंग के लिए 44w का बड़ा और जबरदस्त चार्जर दिया है।

यह फोन डबल कैमरा के साथ आता है। इसका मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जिसमें 2 मेगापिक्सल का माइक्रोसेंसर लगा है। जबिक सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन के फोन की मोटाई की बात करें तो यह 9.17mm मोटा है और ये करीब 201 ग्राम वजन का है।

also read

SBI Life Saral Pension Scheme सरल पेंशन जो रिटायरमेंट के बाद बनता है

Sone Ke Bhav : सोने के भाव में जोरदार उछाल, चांदी भी हुई महंगी, आयात शुल्क में बढ़ोतरी का है असर, आगे और दाम बढ़ने के आसार

(₹43,000) आज के सोने का भाव बताओ, Aaj ke sone ka bhav batao, Toady Gold Price in Hindi

Back to top button
%d bloggers like this: