श्रद्धालुओं में बहस हुई, धक्कामुक्की के दौरान ढलान होने की वजह से भक्त लुढ़क गए.12 की मौत, LG जांच के आदेश

इस हादसे के चश्मदीदों का कहना है कि नए साल माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, निकलने तक का कोई रास्ता नहीं था. किसी हड़बड़ी में इधर उधर भागने लगे, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई. हादसे में 16 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें कटरा के अस्पताल में ले जाया गया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर भी है.
नए साल के पहले दिन श्री वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. देर रात यह दर्दनाक हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि लोग दो अलग अलग ग्रुप एंट्री को लेकर आपस में उलझ गए, यही भगदड़ की वजह बनी. जानकारी के मुताबिक कुछ श्रद्धालु बीच लाइन में दोबारा घुसना चाहते थे, तभी ये बवाल हुआ
दूसरी तरफ इस हादसे के चश्मदीदों का कहना है कि नए साल माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे निकलने तक का कोई रास्ता नहीं था किसी हड़बड़ी में इधर उधर भागने लगे, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई , हादसे में 16 लोग घायल भी हुए हैं जिन्हें कटरा के अस्पताल में ले जाया गया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर भी है.
जांच के आदेश
हादसे पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि 12 लोग मारे गए और 16 घायल हो गए हैं. 9 घायल तीर्थयात्रियों को छुट्टी दे दी गई है . अन्य का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है. उन्होंने कहा कि हमने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच पूरी होने के बाद तथ्य सामने आएंगे. जांच से पता चलेगा कि जो घटना घटित हुई उसके लिए कौन जिम्मेदार है.
01991-234804
01991-234053
दूसरे हेल्पलाइन नंबर इस तरह हैं
PCR Katra 01991232010/ 9419145182
PCR Reasi 0199145076/ 9622856295
DC Office रियासी कंट्रोल रूम room 01991245763/ 9419839557.
सुरक्षा-व्यवस्था पर उठा सवाल
वहीं माता वैष्णो देवी में हुए दर्दनाक हादसे पर तमाम राजनीतिक दलों ने संवेदना व्यक्त की है. लेकिन साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में खामी और लापरवाही का मुद्दा भी उठ रहा है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आजतक से बातचीत करके ये जानकारी दी कि बीती रात मां वैष्णो देवी मंदिर के गेट नंबर 3 पर हादसा हुआ. कुछ श्रद्धालुओं में बहस हुई, धक्कामुक्की के दौरान ढलान होने की वजह से भक्त लुढ़क गए.
पीएम मोदी ने जताया दुख
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है. जबकि जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है.