Urfi Javed :बिग बॉस के बाद अब इस मशहूर रियलिटी शो में नजर आने वाली है उर्फी जावेद,जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Urfi Javed :टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद Splitsvilla X4 में एंट्री लेने जा रही हैं। शो का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें उर्फी बतौर प्रतियोगी इसमें हिस्सा लेती नजर आ रही हैं। अब उर्फी MTV के पॉपुलर डेटिंग रियलटी शो पर पहुंची हैं, तो हंगामा होगा ही। उर्फी जावेद वो सेलिब्रिटी हैं, जिनके बारे में कुछ भी बोलना कम ही लगता है। उर्फी जावेद कभी अतरंगी फैशन के कारण सुर्खियां बटोरती हैं, तो कभी बेबाक बयान देकर ख़बरों में आ जाती हैं। वही एक बार फिर उर्फी जावेद ने हर किसी को सरप्राइज कर दिया है। जैसे ही स्प्लिट्सविला X4 का प्रोमो सामने आया।
प्रोमो में आप देख सकते हैं कि उर्फी बाकी प्रतियोगी पर भड़कती हुई नजर आ रही हैं। चंद सेकेंड के वीडियो में उर्फी का गुस्सा देख कर लग रहा कि उन्हें शो में विशेष पावर मिलेगी। वीडियो में उर्फी शो के प्रतियोगी से बोलती नजर आ रही हैं कि जानते हो किससे बात कर रहे हो? पहले सुनो। सोचिये जब प्रोमो में उर्फी के इतने तेवर देखने को मिल रहे हैं, तो पूरे शो में वह क्या कमाल करने वाली हैं।
उर्फी जावेद के पश्चात् दूसरा बड़ा सरप्राइज ये है कि अब शो पर रणविजय सिंह बतौर होस्ट दिखाई नहीं देंगे। रणविजय सिंह की जगह अब अर्जुन बिजलानी, सनी लियोनी के साथ शो होस्ट करेंगे। रणविजय सिंह कई वर्षों से ये शो होस्ट करते आये हैं तथा लोगों ने उन्हें खूब प्यार भी दिया है। वहीं अर्जुन बिजलानी भी टेलीविज़न के बेस्ट होस्ट में से एक माने जाते हैं। इसके अतिरिक्त दर्शक ये भी देखने के लिये बेताब हैं कि उर्फी शो में किस प्रकार ग्लैमर का तड़का लगाती हैं तथा किसके साथ उनका कनेक्शन बनता है। Splitsvilla X4 12 नवंबर से MTV और Voot पर देख सकते हैं।
One Comment