Bollywood

Urfi Javed के बचपन की फोटो देख पहचान नहीं पाएंगे, लोग बोले- बड़ी होकर ऐसी क्यों हो गई

Urfi Javed उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी ऐसी तस्वीर लगाई है जिसे देखकर लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं। इस फोटो में उर्फी का मां और बहने दिख रही हैं।

हालांकि इसमें पहचानना मुश्किल है कि उर्फी कौन सी वाली है। उर्फी ने तो खुलासा नहीं किया। उनकी बहन ने कई फोटोज लगाए हैं। इनमें अपने भाई-बहनों की बचपन की तस्वीरें दिखाई हैं। इन तस्वीरों पर लोगों ने हैरानी जताई है।

urfi javed family photo 1668409070

बहन ने भी शेयर की हैं तस्वीरें

उर्फी जावेद आए दिन अपने बोल्ड लुक्स और तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐसी तस्वीर लगाई है कि लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे। इस फोटो में उर्फी अपनी मां और बहनों के साथ हैं। इस फोटो में उर्फी जरा भी पहचान में नहीं आ रहीं। उनकी बहन अस्फी ने भी यह तस्वीर शेयर की है। इसके साथ कई और फोटोज भी हैं।

उर्फी की मां की भी पुरानी फोटो

अगर आप भी नहीं पहचान पा रहे तो बता दें कि फोटो में लेफ्ट में ऑरेंज टॉप पहने दिख रही बच्ची उर्फी जावेद हैं।

वह अपनी बहन उरूषा जैसा टॉप पहने हैं। अस्फी ने जो दूसरी फोटो डाली है उसमें उनका भाई समीर और बहन डॉली है। तीसरी फोटो में लेफ्ट में अस्फी और राइट में उर्फी हैं। इसके बाद वाली फोटो में उर्फी ने ब्लैक डंगरी पहनी है। लास्ट फोटो उर्फी की मां जकिया सुल्तान की है।

Back to top button
%d bloggers like this: