UP Kanya Sumangala Yojana : बेटियों के खाते में आएंगे 15-15 हजार रुपये

UP Kanya Sumangala Yojana : अगर आप भी एक बेटी के पिता हैं तो आप भी सरकार द्वारा बेटी के लिए मिले 15 हजार रुपए का लाभ उठा सकते हैं ! लड़कियों के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं ( Kanya Sumangala Yojana ) चलाई जा रही हैं ! इनमें परवरिश से लेकर पढ़ाई और शादी तक कई योजनाएं हैं ! सरकार द्वारा चलाई जा रही ऐसी ही एक योजना का नाम है कन्या सुमंगला योजना ( Kanya Sumangala Yojana ) है !
UP Kanya Sumangala Yojana
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ( Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana ) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ( Chief Minister Of UP ) श्री योगी आदित्य नाथ ( Shri Yogi Aditya Nath ) द्वारा शुरू की गई है ! इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिका के भविष्य ( Girl’s Future ) को बेहतर बनाना है, उसके जन्म से लेकर उसकी शादी तक का पूरा खर्च राज्य सरकार ( State Government ) द्वारा वहन किया जाएगा ! इस योजना के तहत एक परिवार की केवल 2 बेटियों को ही लाभ मिलेगा !
दो बेटियां ले सकती हैं योजना का लाभ ( UP Yojana )
कन्या सुमंगला योजना ( Kanya Sumangala Yojana ) के तहत सरकार बेटियों को 15 हजार रुपये दे रही है ! सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना( Kanya Sumangala Yojana ) का लाभ एक परिवार की दो बेटियां उठा सकती हैं ! बेटी की बेहतर परवरिश और शिक्षा को देखते हुए सरकार यह पैसा छह किस्तों में देती है ! उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेटियों ( Yogi Government Daughters ) की देखभाल के लिए 15,000 रुपये की राशि प्रदान करती है !
14 लाख बेटियों को दिया गया लाभ
सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Aditya Nath ) ने पिछले दिनों विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया था कि यूपी में बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना ( Kanya Sumangala Yojana ) को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में करीब 14 लाख बेटियों को योजना का लाभ दिया जा चुका है. योजना का लाभ ऐसे परिवारों को मिलता है जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम है ! तीन लाख से कम आय वाले माता-पिता बेटी के जन्म के बाद योजना ( Kanya Sumangala Yojana ) के लिए आवेदन कर सकते हैं !
पहली किश्त में मिलेंगे 2,000 रुपये
इस योजना ( Kanya Sumangala Yojana ) में सबसे पहले आपको बेटी का खाता डाकघर ( Account Post Office ) में खुलवाना होगा ! जन्म के बाद पहली किस्त ( First Installment ) 2,000 रुपये है ! दूसरी किस्त ( Second Installment ) के रूप में 1,000 टीकाकरण के बाद उपलब्ध है ! बेटियों के प्रथम श्रेणी में प्रवेश करने पर 2000 रुपये की तीसरी किस्त मिलती है !
ग्रेजुएशन में एडमिशन पर 5000 रुपये
इसके बाद यदि बेटियां छठी कक्षा में प्रवेश लेती हैं तो उन्हें चौथी किस्त के 2,000 रुपये मिलते हैं ! वहीं, 9वीं क्लास में एडमिशन लेने पर पांचवीं किस्त के 3,000 रुपये मिलते हैं. इस तरह अब तक कुल 10 हजार रुपये हो गए ! इसके बाद बाकी बचे 5000 रुपये 10वीं-12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए मिलते हैं.
ऐसे करना होगा योजना का रजिस्ट्रेशन ( Kanya Sumangala Yojana Online Apply )
- सबसे पहले पर जाएं !
- यहां लॉग इन करें और टर्म एंड कंडीशन के नीचे दिए गए I Agree बॉक्स पर टिक करके जारी रखें पर क्लिक करें !
- यहां एक नया वेबपेज खुलेगा, इसके बाद मांगी गई जानकारी को ध्यान से भरें !
- विवरण भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और ओटीपी के लिए क्लिक करें !
- अब मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करें ! इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा !
बेटी को पढ़ाना सपने जैसा था
महोबा जिले के चरखारी ब्लॉक के कामता प्रसाद दिहाड़ी मजदूर हैं ! उन्होंने और उनकी पत्नी सुमित्रा ने कभी सोचा भी न था कि उनकी बेटी खुशबू किसी दिन स्कूल जाएगी ! लेकिन एक दिन आशा वर्कर ने उनसे मुलाकात की और उन्हें सुमंगला योजना ( Kanya Sumangala Yojana ) के बारे में बताया !
कामता कहते हैं, उस दिन मुझे लगा कि मां दुर्गा ने हमारी प्रर्थानाएं सुन लीं ! जैसे ही मुझे सरकारी योजना ( Kanya Sumangala Yojana ) का पता चला मैंने अपनी बेटी का रजिस्ट्रेशन करा दिया ! इसके बाद 19 दिसंबर 2019 को मेरी पत्नी के बैंक अकाउंट में 2000 रुपये की पहल किश्त मिली ! अब मुझे लग रहा है कि मेरी बेटी का भविष्य सुरक्षित है ! यह नवरात्रि हमारे लिए अलग है !
यह भी जाने : LPG Price 1 October 2022 : लो फिर सस्ता हो गया LPG Cylinder , अब सिर्फ़ इतने रुपए में आएगा घर