चुनाव से पहले घर बैठे बैठे मिलेगी नौकरी आवेदन शुरू, बस करना होगा यह काम

UP Mission Rojgar : उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के सभी 822 प्रखंडों में रोजगार मेलों के आयोजन से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे ! यूपी रोजगार मेला ( Uttar Pradesh Rojgar Mela ) के तहत रोजगार विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. सरकार की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ! उद्देश्य यह है कि प्रत्येक ब्लॉक में उस दिन कम से कम 100 लोगों को रोजगार के लिए लक्षित किया जाए ! इस मेले ( UP Mission Rojgar ) में स्थानीय प्रवासी कामगारों को सुरक्षा योजना की जानकारी देने के साथ ही उनका पंजीयन किया जायेगा. साथ ही आयुष्मान योजना के तहत कार्ड दिया जाएगा !
UP Mission Rojgar
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की सत्ता संभालने के तुरंत बाद युवाओं और बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए यूपी रोजगार मेलों ( Uttar Pradesh Rojgar Mela ) का आयोजन शुरू किया ! जिसके तहत 1 अप्रैल 2017 से 12 नवम्बर 2022 तक कुल 2,791 मेलों का आयोजन किया गया ! इन मेलों के माध्यम से 4,13,578 उम्मीदवारों को सभी रोजगार प्रदान किए गए !
यूपी रोजगार मेलों ( Uttar Pradesh Rojgar Mela ) के माध्यम से उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में मिलने वाले रोजगार का विवरण देते हुए सेवा योजना विभाग के अधिकारियों का कहना है ! कि अब लोगों को रोजगार, स्वरोजगार, कौशल विकास और शिक्षुता के माध्यम से! रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पिछले साल से मिशन रोजगार अभियान ( UP Mission Rojgar ) शुरू हो गया है ! अब यह अभियान तेज कर दिया गया है ! इस अभियान के माध्यम से युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार देने की योजना बनाई गई है !
सभी विभागों में बन रहा हेल्प डेस्क
युवाओं को बेरोजगारी ( UP Mission Rojgar ) से निजात दिलाने के लिए सरकार ने मिशन रोजगार पर विशेष ध्यान दिया है ! इसके तहत सभी विभागों में रोजगार के लिए हेल्प डेस्क बनाए जा रहे हैं ! बेरोजगार युवाओं को रोजगार की संभावनाओं और रिक्तियों की जानकारी देने के लिए रोजगार निदेशालय उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) द्वारा एक कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा ! इन कॉल सेंटरों के माध्यम से नागरिकों और उपभोक्ताओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षित तकनीशियनों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी !
सेवामित्र निगम उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के नाम से सेवामित्र पोर्टल का विस्तार एवं विकास किया जाएगा ! जिससे प्रदेश के एक लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई जा सके ! इसके अलावा यूपी रोजगार मेला ( Uttar Pradesh Rojgar Mela ) में युवाओं को बड़ी संख्या में निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार ( UP Mission Rojgar ) प्रदान किया जा सकता है !
सेवायोजन विभाग के ये हैं आंकड़े
वर्ष | मेले आयोजित हुए | रोज़गार पाएँ |
2018-19 | 633 | 63,152 |
2019-20 | 685 | 1,03,202 |
2020-21 | 733 | 1,43,304 |
2021-22 | 740 | 1,03,920 |
निजी कंपनियों में भी बनाई जा रही रोजगार की रणनीति
किस निजी क्षेत्र की कंपनियों, छोटी और बड़ी कंपनियों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है? रोजगार विभाग के अधिकारी जिलेवार इसकी सूची तैयार कर रहे हैं ! ऐसी कंपनियों को उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) रोजगार मेलों में बुलाया जाएगा ! और मेलों में उक्त कंपनियों के प्रतिनिधि रोजगार ( UP Mission Rojgar ) में रुचि रखने वाले युवाओं से बात कर उन्हें रोजगार मुहैया कराएंगे ! 12 नवम्बर को प्रदेश के सभी 822 प्रखंडों में लगने वाले रोजगार मेले में देश व प्रदेश की सभी कंपनियों के प्रतिनिधि रोजगार विभाग में पंजीकृत युवाओं को रोजगार देने का मौका देंगे !
इस यूपी रोजगार मेला ( Uttar Pradesh Rojgar Mela ) में वे युवा शिल्पकार एवं श्रमिक भी भाग लेंगे ! जिन्हें कौशल विकास मिशन द्वारा रिक्वीजीशन ऑफ प्रायर लर्निंग एंड शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के तहत व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण दिया गया है ! रोजगार विभाग के अधिकारियों के अनुसार 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के! युवाओं को प्रॉपर्टी के कारोबार से सभी छोटी-बड़ी कंपनियों में रोजगार ( UP Mission Rojgar ) पाने का मौका मिलेगा ! सेवयोजन विभाग द्वारा आयोजित इन रोज़गार मेलों में केवल उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के युवा ही भाग ले सकतें है !
यह भी जाने : Sukanya Samriddhi Account : जानें सुकन्या समृद्धि खातें की जानकारी , कितनी राशी जमा करे और कब निकाले