Ujjain News: कांग्रेस नेता दिनेश जैन का रिमांड खत्म होने पर आज फिर कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

प्रकाशन तिथि: | गुरु, 20 जनवरी 2022 01:36 पूर्वाह्न (आईएसटी)
महिदपुर रोड (उज्जैन), Betul Reporter। प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन को महिदपुर रोड पुलिस ने मंगलवार सुबह करोड़ों रुपये की खनिज चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. अदालत ने जैन को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। गुरुवार को उसकी रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
टीआई हेमंतसिंह जादौन ने बताया कि जिले के खनिज अधिकारियों ने 29 मई 2014 को ग्राम बपैया में निरीक्षण किया था. पता चला कि जैन ने स्वीकृत पट्टे के अलावा अन्य जगहों पर अवैध खनन किया था। इस पर अनुमंडल पदाधिकारी (राजस्व) ने 19 फरवरी 2016 को उन पर 30.29 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था.
जैन ने इस जुर्माने के खिलाफ अपील की थी. लेकिन सभी अपीलें खारिज कर दी गईं। इसके बाद भी सहायक खनिज अधिकारी ने राशि जमा नहीं करने पर थाने में मामला दर्ज कराया। तभी से दिनेश जैन फरार था। मंगलवार की सुबह महिदपुर रोड जैन के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. गुरुवार को उसकी रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उसे दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
फरार आरोपित पर 10 हजार का इनाम घोषित
आगर मालवा। एसपी राकेश कुमार सागर ने थाना कनाड में भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत फरार आरोपी कमल पुत्र रामलाल निवासी शिव पहाड़ी की गिरफ्तारी व अपहरणकर्ता आशा लोहार की करतूत पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
जो कोई भी, कोई भी व्यक्ति, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी उक्त संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार करवाएगा और अपहरणकर्ता के हस्ताक्षर करवाएगा, उसे घोषित इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
के द्वारा प्रकाशित किया गया: Betul Crime News
,