कोरोना की तीसरी लहर में 5000 मामले सामने आने की आशंका, ग्रामीण- बस्तियों से भी आएंगे इतने मामले..

तीसरी लहर में 5000 मामले सामने आने की आशंका, ग्रामीण- बस्तियों से भी आएंगे इतने मामले..
देश भर में कोरोना के नए वैरिएंट्स ओमिकॉर्न के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह वैरिएंट्स दूसरी लहर डेल्टा वैरिएंट्स से भी तेज रफ्तार से इसकी संक्रमण दर बढ़रही है। वहीं इंदौर की बात करे तो पिछले दिन 500 से भी अधिक नए मामले सामने आए है ।

राज्य आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉक्टर निशांत खरे ने कोरोना के तीसरे लहर पर अपने बयानों से सब को चौका दिया है । खरे ने कहा जहां डेल्टा वैरिएंट्स में प्रतिदिन 1800 से ज्यादा मामले देखने को मिल रहे थे तो वही अब ओमिकॉर्न वैरिएंट्स में 5000 से ज्यादा संक्रमण मिलने का अनुमान लगाया है।
खरे ने कहा जिस तरह से यह वैरिएंट्स आठ से दस गुणा के तेजी से फैल रहा है। यह वैरिएंट्स उन लोगो पर भी हमला कर रहा है जो कोरोना के दोनों टीके ले चुके है या जिसे पहले कोरोना हो चुका है।
डॉक्टर निशांत ने मीडिया से जिसकी संख्या राज्य के कुल जिले के बराबर है वहां लाखों की संख्या में मामले आ रहे है। इससे अनुमान लगया जा सकता है कि इस देश मे ओमिकॉर्न की संख्या आने वाले दिनों में कितना हो सकता है।
इन बार अनुमान यह भी लगाया जा सकता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ छोटे बस्तियों में भी बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आएंगे।