Today Sensex opened with a decline of 374.08 points and Nifty 114.90 points | Share Market : बाजार लाल निशान पर, यहां देखें Sensex और Nifty का हाल

व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। शेयर मार्केट (Share Market) आज कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को नुकसान के साथ शुरू हुआ। बाजार ओपन होते ही Sensex और Nifty दोनों धड़ाम से गिर पड़े। बाजार की शुरुआत लाल निशान से हुई भी जारी है।
आज बुधवार को कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन 22 जून 2022 को जब शेयर मार्केट ओपन (Share Market Today 22 June 2022) हुआ तो बीएसई (BSE ) का सेंसेक्स (Sensex) 374.08 अंक की गिरावट के साथ 52157.99 अंक के स्तर पर खुला, वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 114.90 अंक की गिरावट के साथ 15523.90 अंक के स्तर पर खुला।
ये भी पढ़ें – Gold Silver Rate : सोना सस्ता, चांदी की चमक भी फीकी, जानिए क्या हैं ताजा रेट
खबर लिखते समय की ताजा अपडेट के मुताबिक लाल निशान के साथ शुरू हुआ बाजार अभी भी लाल निशान पर ही कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 678.25 अंक की गिरावट के साथ 51853.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है , सेंसेक्स में 1.29 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है उधर निफ्टी 207.25 अंक की गिरावट के साथ 15431.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, निफ्टी में 1.33 प्रतिशत की कमी देखी जा रही है।