देश

जानिए कैसे कर सकते हैं सम्मोहन के विद्या, इसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप

आज के समय में सम्मोहन और टोना टोटका का प्रचलन काफी ज्यादा चला है. आपके लिए जानना बहुत जरूरी है कि सम्मोहन आखिर होता क्या है. सम्मोहन के कई टोटके भी प्रचलन में है किसी को अपनी ओर आकर्शित करना ही सम्मोहन है.

मान, सम्मान और पद-प्रतिष्ठा की चाहत रखने वाले लोग यह चाहते हैं लोग उनकी ओर आकर्शित हों. यह चाहत कई बार समाज की सेवा करने वाले लोगों में भी देखी जाती है. आज हम आपको सम्मोहन के बारे में बताने वाले है.

क्या है सम्मोहन-

सम्मोहन एक ऐसी विद्या है जिसे जानने वाला लोग इस विद्या में काफी परंपरागत होता है. सम्मान करने वाला व्यक्ति अगर इस विद्या में परंपरागत ना हो तो कई बार जिस व्यक्ति को सम्मोहित किया जाता है उसे नुकसान हो सकता है.

सम्मोहन विधा के द्वारा चेतन मन को अवचेतन मन का गुलाम बनाया जाता है. जब सम्मोहन कर लिया जाता है तो व्यक्ति सारी बातें सामने वाले की मानने लगता है.

काई बार तो यह भी देखा गया है कि सम्मोहन के द्वारा कई किसी के मन या दिमाग से कई बातों को भुलाया भी जा सकता है.इससे गलत या बुरी आदतो को छुडवाया जाता है.

सम्मोहन करने के लिए आपको इसके पहले काफी ज्यादा अध्ययन करना चाहिए. काफी प्रयास के बाद सम्मोहन करने की विधा आती है.बिना सोचे सुमझे कभी सम्मोहन की विधा नहीं करनी चाहिए. वरना गलत असर हो सकता है.

कब करना चाहिए सम्मोहन-

सम्मोहन के माध्यम से कई कार्य भी सिद्ध किये जा सकते हैं.इसे लिए कुछ नियम और तरीके हैं जिनको करने से व्यक्ति देवताओं की कृपा, शुभ और सात्विक कार्य किये जा सकते हैं.

कहा गया है कि देव कृपा और शुभ तथा सात्विक कार्यों की सिद्धि के लिए अगर सम्मोहन करना है तो इसे पूर्व दिशा की ओर मुह करके करना चाहिए.

Back to top button
%d bloggers like this: