इस योजना में आपको बेहतर ब्याज मिलेगा, जाने क्या है सरकार का नियम
![इस योजना में आपको बेहतर ब्याज मिलेगा, जाने क्या है सरकार का नियम 1 Post Office RD [ Recurring Deposit ]](https://i0.wp.com/betulcrime.com/wp-content/uploads/2022/11/इस-योजना-में-आपको-बेहतर-ब्याज.jpg?resize=780%2C470)
Post Office RD [ Recurring Deposit ] : आज हम इस लेख में डाकघर ( Post Office ) की बेहतरीन RD ( Recurring Deposit ) योजना के बारे में बात करेंगे ! तो चलिए शुरू करते है ! अगर आप आने वाले दिनों में निवेश करने की सोच रहे हैं ! तो पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं ( Post Office Saving Scheme ) में कर सकते हैं ! इन योजनाओं में आपको निश्चित रूप से अच्छा रिटर्न मिलता है ! साथ ही इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह से सुरक्षित होता है ! अगर बैंक डिफॉल्ट करता है तो आपको सिर्फ 5 लाख रुपये ही वापस मिलते हैं ! लेकिन
Post Office RD [ Recurring Deposit ]
डाकघर ( Post Office ) में ऐसा नहीं है ! इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं ( Post Office Saving Scheme ) में बहुत कम राशि से निवेश की शुरुआत की जा सकती है ! डाकघर आवर्ती जमा ( Recurring Deposit ) भी डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में शामिल है ! आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं !
ब्याज पर 5.8 प्रतिशत
डाकघर ( Post Office ) के खाते की सावधि जमा के समान है ! लेकिन जब आप इसमें निवेश करते है ! तो यह FD ( Fixed Deposit ) पर आसान हो जाता है ! वैसे तो Fixed Deposit में आपको सारा पैसा एक ही बार में जमा करना होता है ! लेकिन Post Office Recurring Deposit में आप हर महीने एक सही रकम का निवेश करके ब्याज कमा सकते हैं ! अगर आपने इस खाते में पैसा जमा किया है ! तो आपको 5.8 फीसदी के आसपास ब्याज मिलेगा !
यह ब्याज चक्रवृद्धि राशि के रूप में हर तीसरे महीने जोड़ा जाता है ! आपको बता दें कि डाकघर की यह योजना ( Post Office Scheme ) बाजार से जुड़ी नहीं है ! जिससे इसमें रिटर्न को लेकर कोई जोखिम नहीं है ! इसमें आपका पैसा कभी नहीं डूबेगा ! आप बिना किसी चिंता के अपना पैसा निवेश कर सकते है !
हर महीने कम से कम 100 रुपये देने होंगे
डाकघर ( Post Office ) आपको चक्रवृद्धि के अनुसार आवर्ती जमा ( Recurring Deposit ) खाते में ब्याज देता है ! इसका मतलब है कि जितना अधिक समय होगा ! उतना अधिक लाभ प्राप्त होगा ! ऐसे में अगर आप फायदा चाहते हैं ! तो इसमें लंबी अवधि के लिए निवेश करने की कोशिश करें !
इसके अलावा आप हर महीने कम से कम 100 रुपये का निवेश करके भी डाकघर में खाता ( Post Office Account ) खुलवा सकते हैं ! वहीं अगर आप इससे ज्यादा के लिए पैसा जमा करना चाहते हैं ! तो उसे 10 से गुणा करें ! जमा की गई अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है !
10 हजार रुपये 16,00,000 से ज्यादा कैसे हो गए : Post Office RD [ Recurring Deposit ]
इस डाकघर ( Post Office ) में आपको 10 साल के लिए निवेश करना होगा ! हर महीने 10 हजार का निवेश करना होगा ! वह भी 10 साल के लिए यानी कैलकुलेशन पर नजर डालें तो रेकरिंग डिपॉजिट ( Recurring Deposit ) पर 10 साल तक हर महीने 10 हजार रुपये के हिसाब से आपका कुल निवेश 12 लाख रुपये होगा ! इस पर आपको 10 साल में 5.8% की दर से 16,26,476 रुपये मिलेंगे ! अगर आप हर महीने 10 हजार रुपये जमा नहीं कर सकते ! तो हर महीने 3000 रुपये जमा करके भी 10 साल में 5 लाख रुपये से ज्यादा कमा सकते है ! तो इसप्रकार डाकघर की ये RD योजना ( Post Office RD Scheme ) बहुत ही फायदेमंद है !
यह भी जाने :-
National Pension Scheme : भविष्य के लिए निवेश करना चाहते हैं तो नेशनल पेंशन योजना की लें मदद
Ration Card November List : लो आ गयी राशन कार्ड की नयी सूची, नवंबर माह में इन्हें मिलेगा राशन कार्ड
ITR Filing Alert : अभी तक दाखिल नहीं किया है, इनकम टैक्स रिटर्न तो हो जाएं सावधान, ये गलती पड़ेंगी भारी