ताजा खबरे

Petrol Price Today: LPG में भारी कटौती, पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी; आज ये है आपके शहर में तेल की कीमत

Petrol-Diesel Price Today: प‍िछले करीब डेढ़ महीने में तेल कंपन‍ियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया है. इससे महंगाई का स्‍तर कम होने में मदद म‍िलेगी. दूसरी तरफ कंपन‍ियों ने शुक्रवार को कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत भी कम कीं

Petrol-Diesel Price Today 1st July: महीने के पहले द‍िन तेल कंपन‍ियों की तरफ से एलपीजी स‍िलेंडर के नए रेट जारी क‍िए गए. कीमत में भारी ग‍िरावट से आम आदमी ने राहत की सांस ली है. दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) भाव पुराने स्‍तर पर ही बने हुए हैं. प‍िछले करीब डेढ़ महीने में रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया.

महंगाई का स्‍तर नीचे आने में मदद म‍िली
करीब डेढ़ महीने पहले (21 मई) सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) पर एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी. ज‍िसके बाद तेल की कीमत में बड़ी ग‍िरावट आई थी. तेल के दाम स्‍थ‍िर रहने और सरकार की तरफ से क‍िए गए प्रयासों से महंगाई का स्‍तर नीचे आने में मदद म‍िली है.

क्रूड ऑयल के भाव में म‍िला-जुला रुख
गुरुवार को क्रूड ऑयल के भाव में म‍िला-जुला रुख देखने को म‍िला. डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव हल्‍की तेजी के साथ 106.6 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड ग‍िरकर 114.8 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया. सरकार की तरफ से एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती क‍िए जाने के बाद कुछ राज्‍यों ने भी वैट कम क‍िया था. सरकार की तरफ से 21 मई 2022 को एक्‍साइज ड्यूटी कम क‍िए जाने से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये कम हुए थे.

क्या हैं आज के दाम? (Petrol-Diesel Price on 1st July)
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर

शुक्रवार सुबह एलपीजी स‍िलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) पर बड़ी राहत देते हुए तेल कंपन‍ियों ने कीमत में 198 रुपये की कटौती की है. राजधानी द‍िल्‍ली में 19 क‍िलो वाला कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर 2219 रुपये की बजाय 2021 रुपये का म‍िलेगा. इसी तरह कोलकाता में 2140 रुपये, मुंबई में 1981 रुपये और चेन्‍नई में 2186 रुपये का म‍िलेगा.

महत्वपूर्ण खबरे

Charmsukh Jane Anjane Mein 5 (Part 1) Ullu Web Series Watch Online

Bold Web Series : बोल्ड सीन से भरी इस वेब सीरीज को Mx Player पर मुफ्त में देखें….

Mx Player Ki Top Web Series : आप भूल जाएंगे इस सीरीज को देखने के बाद आश्रम वेब सीरीज….

Charmsukh Jane Anjane Mein 5 (Part 1) Ullu Web Series Watch Online

20 Comments

Back to top button
%d bloggers like this: