बैतूल क्राइमबैतूल हिंदी खबरे

Panchayat Chunav : ग्राम पंचायत नाहिया में खिलाड़ीलाल ने मारी बाजी, बने सरपंच

चुनावी मैदान में खेली जबरदस्त पारी, प्रतिद्वंद्वियों के किए चारों खाने चित

बैतूल। जैसा नाम वैसा काम… इस कहावत को ग्राम पंचायत नाहिया के नवनिर्वाचित सरपंच खिलाड़ीलाल ने चरितार्थ कर दिखाया है। यहां चुनावी मैदान में उन्होंने ऐसी पारी खेली कि उनके सभी प्रतिद्वंद्वियों के चारों खाने चित हो गए। सरपंच बनने पर ग्राम में उनका फूल मालाओं, ढोल ढमाकों के साथ अभिनंदन किया गया।

उल्लेखनीय है कि नाहिया में 10 उम्मीदवार मैदान में थे इनमें से सर्वाधिक मत हासिल करने पर खिलाड़ीलाल के सिर पर सरपंच का सेहरा बंध गया है। सरपंच बनने के बाद चर्चा में उन्होंने कहा कि अब गांव का चौमुखी विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। मतदाताओं ने उन पर जो भरोसा किया है उस भरोसे को वह आगामी 5 साल तक कायम रखेंगे। ग्राम नाहिया अब रफ्तार के साथ विकास की दौड़ में शामिल होगा। इस अवसर पर उन्होंने सभी मतदाताओं का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का जो स्नेह और प्यार उन्हें वोट रूपी आशीर्वाद के रूप में मिला है इसके लिए वह सभी मतदाताओं एवं ग्रामीणों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि अब गरीब व्यक्ति को शासन की हर योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए वह जमीनी स्तर पर काम करेंगे। गरीबों के हक के लिए भरपूर प्रयास करेंगे।

Back to top button
%d bloggers like this: