मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव स्थगित 2021-22

आज की सबसे बड़ी खबर
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव स्थगित। राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ( स्थानीय निर्वाचन ) जिला – समस्त मध्य प्रदेश मे होने वाले त्रि – स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 में सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा रोके जाने के संबंध में ।

बताया गया है की , उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्रों का कृपया अवलोकन करने का कष्ट करें , जिसके द्वारा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के SLP ( C ) क्रमांक 20734 / 2021 [ Miscellaneous Application Diary No ( s ) 31495/2021 ] मनमोहन नागर विरुद्ध म.प्र . शासन एवं अन्य में पारित आदेश दिनांक 17 / 12 / 2021 के पालन में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि – स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2021-22 हेतु जारी समय क्रमांक अनुसूची ( कार्यक्रम ) आदेश एफ 37 / PN 01 / 2021 / तीन / 681 दिनांक 04 / 12 / 2021 के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु आरक्षित पंच , सरपंच , जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया स्थगित की गयी है ।
