Auto News

पुराने नाम के साथ अपने नए अवतार में जबरदस्त प्रीमियम फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ Mahindra Balero मार्केट में मचाएगी गदर

पुराने नाम के साथ अपने नए अवतार में जबरदस्त प्रीमियम फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ Mahindra Balero मार्केट में मचाएगी गदर कार निर्माता महिंद्रा ने 9. 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर भारतीय मार्केट में नया बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है. यह सीमित एडिशन SUV के टॉप-स्पेक N10 वेरिएंट पर बेस्ड है. महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव मिलेंगे. इसके इंटीरियर में भी बदलाव किए गए हैं. हालांकि, मैकेनिक्स रेगुलर मॉडल के समान ही हैं. स्टाइलिंग की बात करें तो नया एडिशन रूफ स्की-रैक्स, फॉग लैंप, इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ हेडलैंप और डीप सिल्वर शेड वाले स्पेयर व्हील कवर के साथ आता है

images 27
पुराने नाम के साथ अपने नए अवतार में जबरदस्त प्रीमियम फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ Mahindra Balero मार्केट में मचाएगी गदर

केबिन के अंदर Mahindra Bolero  Limited Edition में डुअल-टोन फॉक्स लेदर सीट्स, ड्राइवर के साथ-साथ को-ड्राइवर के लिए भी लम्बर सपोर्ट और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है. सेंटर कंसोल में सिल्वर आर्म-रेस्ट हैं. फ्रंट के साथ-साथ रियर में भी आर्म-रेस्ट है. फीचर्स की बात करें तो नए लिमिटेड एडिशन में रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, BLueSense कनेक्टेड कार तकनीक, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

यह भी पढ़े –मार्केट में गदर मचाने आ रही है Toyota की ये Luxury car , ताबड़तोड़ फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ

sddefault
पुराने नाम के साथ अपने नए अवतार में जबरदस्त प्रीमियम फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ Mahindra Balero मार्केट में मचाएगी गदर

नया Mahindra Bolero Limited Edition उसी 1.5-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ आता है, जो 100bhp पावर और 260Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

Back to top button
%d bloggers like this: