लाखो दिलो की जान Maruti Alto अब नए अवतार में , शानदार फीचर्स और तगड़े माइलेज के साथ फुल पैसा वसूल

लाखो दिलो की जान Maruti Alto अब नए अवतार में , शानदार फीचर्स और तगड़े माइलेज के साथ फुल पैसा वसूल अगर आपके दिमाग में ऐसा ख्याल आता है कि बहुत ही कम बजट की कार खरीदी जाए, तो सबसे पहला नाम शायद मारुति ऑल्टो800 का ही आएगा. लेकिन, अब मारुति सुजुकी की ऑल्टो800 भी महंगी हो गई है. दरअसल, मारुति सुजुकी ने बीते साल के अंत में ही ऐलान कर दिया था कि वह नए साल की शुरुआत से अपनी कारों की कीमतें बढ़ा देगी. अब 16 जनवरी से मारुति सुजुकी ने कारों की कीमतों को 1.1 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. ऐसे में मारुति सुजुकी ऑल्टो800 की कीमत भी बढ़ गई है.
दाम में बढ़ोतरी से पहले ऑल्टो800 की कीमत 3.39 लाख रुपये से शुरू होती थी लेकिन अब इसकी 3.54 लाख रुपये से शुरू होती है. ऐसे ही पहले इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5.03 लाख रुपये होती थी लेकिन अब 5.13 लाख रुपये हो गई है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 10 हजार रुपये बढ़ी है.
