बैतूल क्राइमबैतूल हिंदी खबरे

छापा मारकर पुलिस ने लाखो का कोयला किया जब्त

छापा मारकर पुलिस ने लाखो का कोयला किया जब्त, बन्द खदानों से करते थे कोयला चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

जिले के पाथाखेड़ा में पुलिस ने आज दो स्थानों पर छापेमार कार्रवाई कर पौने दो लाख कीमत का 7 ट्राली कोयला जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इलाके की बन्द खदानों से ये कोयला चोरी किया था।

छापा मारकर पुलिस ने लाखो का कोयला किया जब्त
छापा मारकर पुलिस ने लाखो का कोयला किया जब्त

सारणी वन माइंस में हुई चोरी के बाद आईजी होशंगाबाद ने एक टीआई समेत तीन पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था। इसके बाद बदले गए पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी समेत अन्य स्टाफ ने यहां स्क्रैप और कोयला चोरी पर नकेल कसना शुरू कर दिया।

इसी कार्रवाई के चलते सोमवार को पाथाखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खडकाढाना और सेमलताल में ईंटों के भट्टों के पास बड़ी मात्रा में अवैध कोयले का भण्डारण जब्त किया है।

उनि राहुल रघुवंशी के अनुसार, खडकाढाना, सेमलताल में पुलिस को दो जगह कोयले का भण्डारण मिला।

आरोपियों ने ईंट भट्टा चलाने के लिए चोरी छिपे कोयला इक्कठा करने वालों से खरीदना और बंद खदानों से चोरी का बताया।

दोनों आरोपी रमेश उर्फ बबुआ कुशवाहा और रवि मर्सकोले को मौके से गिरफ्तार कर कोयले को जब्त कर लिया।

आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गाया है। पुलिस ने 07 ट्राली कोयला जिसकी कीमत 1 लाख 75 हजार रुपए है, उसे जब्त किया है।

Back to top button
%d bloggers like this: