बैतूल हिंदी खबरे

लहसुन से किए जाने वाले यह टोटके आपको बना देंगे चंद दिनों में मालामाल,जाने कैसे 1

लहसुन के फायदे कई है. यह स्वाद बढ़ाने के साथ ही सेहत के लिए लाभकारी तो होता ही है, लेकिन इससे कई तरह के टोटके भी किए जा सकते हैं। जिससे आपके जीवन के कई दुख दूर हो सकते हैं। पर्स में रखे लहसुन शनिवार के दिन लहसुन की एक कली को अपने पर्स में रखें। चाहे तो प्रति शनिवार को एक नए लहसुन को अपने पर्स में रख सकते हैं.

जाने लहसुन के फायदे और इससे किए जाने वाले टोटके

लहसुन के फायदे
लहसुन के फायदे

पैसे वाले स्थान में रखे लहसुन पैसे रखने वाले स्थान में लहसुन रखना भी लाभकारी होता है, यानि कि यदि आपके हाथ में पैसे नही टिक रहे हैं तो इसके लिए घर-दुकान में जो भी तिजोरी रखी हो, उसमें एक लहसुन को कपड़े में लपेटकर रख दें, इससे धन का टहराव होगा।

तकिया के नीचे रखे लहसुन डरावने सपनों से लहसुन बचाता हैं और इसके लिए आप रात को सोने से पहले अपने तकिए के नीचे लहसुन की 3 कलियां रखकर सोएं और सुबह उठकर इसे किसी चौराहे पर फेंक दें।

लहसुन के फायदे
लहसुन के फायदे

घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए मंगलवार और शनिवार को एक डंडी में ल‍हसुन की 7 कलियां लगाकर उसे घर के आंगन और छत पर रख दें। इससे लाभ मिलेगा। ये काम मंगलवार और शनिवार के दिन ही करें।

अगर आप व्यापार करते है और इसमें आप को नुकसान हो रहा है तो लहसुन का टोटका करके इसे ठीक कर सकते है। इसके लिए अपने व्यापार स्थल के मुख्य दरवाजे के ऊपर पीले रंग के कपड़े के अंदर 4 से 7 लहसुन की कलियां बांध कर लटका दें। ऐसा करने से व्यापार में हो रहा नुकसान खत्म हो जाएगा और व्यापार अच्छा होगा।

Back to top button
%d bloggers like this: