देश

Kartik Aaryan Struggle: 60 हजार में खरीदी थी पहली थर्ड हैंड कार, नहीं खुलता था दरवाजा, ऑटो लेकर फंक्शन में जाते थे एक्टर!

When Kartik Aaryan bought Third hand car: कहते हैं हर इंसान की सफलता के पीछे संघर्ष की एक लंबी कहानी होती है. कामयाबी की मंजिल यूं ही नहीं मिलती. पथरीले रास्तों में चलकर ही मखमली कालीन मिलते हैं. कार्तिक आर्यन भी उन्हीं लोगों में से एक हैं जिन्हें आज भले ही इंडस्ट्री में अलग मुकाम मिल चुका है, फिल्मों में उनका होना सफलता की गारंटी मानी जाती है. वो स्टारडम को जी रहे हैं लेकिन इन सबके पीछे एक लंबा संघर्ष भी है. कार्तिक आर्यन ने भी बॉलीवुड में नाम कमाने से पहले खूब स्ट्रगल झेला था. एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने स्ट्रगल के दौर का मजेदार किस्सा बयां किया.

शुरुआत में नहीं थी कोई गाड़ी
जब कार्तिक आर्यन मुंबई एक्टर बनने आए तब इंडस्ट्री में उनका कोई गॉडफादर नहीं था वो पूरी तरह अकेले थे और नहीं जानते थे कि उन्हें शुरुआत कहां से करनी है. ना जेब में ज्यादा पैसे थे ना गाड़ी, ना ही खुद का कोई घर. किस्मत से उन्हें फिल्म मिलने लगी तो कार्तिक ने काम करना शुरू कर दिया. तीन चार फिल्में करने के बाद कार्तिक ने खुद के लिए गाड़ी खरीदी थी लेकिन वो भी थर्ड हैंड. इस गाड़ी की कीमत थी महज 60 हजार रुपये और उस वक्त कार्तिक के लिए ये रकम इक्ठ्ठा करना भी मुश्किल था. वहीं इस गाड़ी की हालत ये थी कि ड्राइवर सीट की तरफ वाला दरवाजा कभी पूरा खुलता ही नहीं था. और तो और इस गाड़ी में लीकेज की समस्या भी थी. लेकिन ज्यादा पैसे ना होने के चलते उस वक्त कार्तिक ने मजबूरन इसी गाड़ी को खरीदा. इसकी एक वजय ये भी कि उस वक्त कार्तिक किसी भी अवॉर्ड फंक्शन के लिए ऑटो में जाते थे. ऐसे में उन्हें लगाकि अब उन्हें गाड़ी ले लेनी चाहिए. वहीं आज देखिए कार्तिक के पास करोड़ों की कार हैं.

Karthik in car

हाल ही में कार्तिक आर्यन के पास  McLaren GT आई है जो एक लग्जुरियर कार है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन के पास लैंबॉर्गिनी उरुस कैप्सूल, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, मिनी कूपर और पॉर्श 718 जैसी कार भी हैं.

 

महत्वपूर्ण खबरे

PM Yojana: खुशी से झूम उठे किसान, सरकार इस तारीख तक खाते में भेजेगी रकम, जानिए डिटेल

Liger Trailer Launch: विजय देवरकोंडा के सादगी भरे अंदाज ने किया रणवीर का रंग फीका, हवाई चप्पल पहनकर पहुंचे

Weather Forecast: घर से निकलें संभलकर, अगले 12 घंटे में दिल्ली और यूपी सहित इन राज्यों में होगी रिकॉर्डतोड़ बारिश

Top Web Series: Mx Player पर फ्री में देखें ये बोल्ड सीन्स से भरपूर वेब सीरीज, आश्रम को भी छोड़ा पीछे

Maharashtra Crisis: ‘जाहिल लोग चलती-फिरती लाशें हैं…’, ईडी की पूछताछ से पहले संजय राउत का वार

 

Back to top button
%d bloggers like this: