साले ने की जीजा की हत्या

साले ने की जीजा की हत्या:पूजा के बाद पार्टी में झगड़ा हुआ तो लाठियों से पीटकर मार डाला, पत्नी को हिरासत में लिया

बोरदेही इलाके के छिंदीढाना में साले ने शराब के नशे में अपने जीजा की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी।
देर रात बच्चे पिता को अस्पताल लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद मृतक की पत्नी और साला दोनों फरार हो गए।
पुलिस ने गांव से ही पत्नी को हिरासत मंे लिया।
आमला थाना के एएसआई पंचमसिंह उईके ने बताया कि छिंदीढाना के रहने साले 50 साल के कलंगसा उईके को 42 साल के साले चुन्नीलाल इवने ने विवाद में सिर पर लाठी से हमला कर दिया।
गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मर्ग कायम कर शून्य पर प्रकरण दर्ज कर केस बोरदेही भेजा गया है।
नशे में हुआ विवाद …