Girl Child Day 2022 : 1 दिन की मुख्यमंत्री बनी है यह लड़की, जानिए कौन है सृष्टि गोस्वामी

Girl Child Day 2022 : आज नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे के अवसर पर हरिद्वार की बेटी सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड में 1 दिन की मुख्यमंत्री बनी है. इसके लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी पहले ही रजामंदी दे दी थी. बता दे कि जब सृष्टि गोस्वामी मुख्यमंत्री बनकर आई तब सभी मंत्री और अफसरों द्वारा उनका स्वागत किया गया.

राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर विधानसभा में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और बाल आयोग की ओर से उनका स्वागत किया गया. आइए जानते हैं कौन है सृष्टि गोस्वामी.
Girl Child Day 2022 : हरिद्वार के दौलतपुर गांव के रहने वाली है सृष्टि –

सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जिले के बहादरबाद विकासखंड के दौलतपुर गांव की रहने वाली है.सृष्टि रुड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज की बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा हैं. सृष्टि के पिता दौलतपुर गांव में ही एक छोटा सा किराना का दुकान चलाते हैं.
सृष्टि की मसूदा गोस्वामी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है और उन का छोटा भाई श्रेष्ठ गोस्वामी क्लास 11 में पढ़ता है. सृष्टि 2018 में बाल उत्तराखंड विधानसभा में बाल विधायक भी चुनी जा चुकी हैं.वर्ष 2019 में सृष्टि गर्ल्स इंटरनेशनल लीडरशिप के लिए थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं.

सृष्टि पिछले दो साल से ‘आरंभ’ नामक योजना चला रही हैं. इसमें क्षेत्र के गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के साथ मुफ्त में किताबें भी मुहैया कराती हैं.
उनकी मां सुधा गोस्वामी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं और उनका छोटा भाई श्रेष्ठ गोस्वामी कक्षा 11 का छात्र है. सृष्टि 2018 में बाल उत्तराखंड विधानसभा में बाल विधायक भी चुनी जा चुकी हैं। वर्ष 2019 में सृष्टि गर्ल्स इंटरनेशनल लीडरशिप के लिए थाईलैंड में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं.
सृष्टि पिछले दो साल से ‘आरंभ’ नामक योजना चला रही हैं.इसमें क्षेत्र के गरीब बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के साथ मुफ्त में किताबें भी मुहैया कराती हैं. सृष्टि के माता-पिता को उन पर गर्व है.
उनकी मां सुधा का कहना है कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं. बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए माता-पिता का सहयोग और प्रेरणा जरूरी है.
Written By : Jyoti Shobha Mishra