EV Charging Station: 68 शहरों में बन रहे इलेक्ट्रिक ह्वीकल चार्जिंग स्टेशन, जानिए दिल्ली में कितने बनेंगे

EV Charging Station in India: देश में वर्तमान में 13 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ रहे हैं. आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ने जा रही है. इन्हें चार्ज करने के लिए देश के 68 शहरों में करीब 3 हजार चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव पास किया जा चुका है.

Electric vehicles Charging Station: आने वाले कुछ वर्षों में देश की सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहन फर्राटा भरते नजर आएंगे. इस दिशा में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय तेजी से काम कर रहा है. देश में वर्तमान में 13 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ रहे हैं. आने वाले समय में इनकी संख्या बढ़ने जा रही है. इन्हें चार्ज करने के लिए देश के 68 शहरों में करीब 3 हजार चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव पास किया जा चुका है. दिल्ली में एक दर्जन से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बनने भी शुरू हो गए हैं.
देश के मेट्रो शहरों में बढ़ते पॉल्यूशन को रोकने और लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बचने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है. दिल्ली को अगले 5 वर्षों में पॉल्यूशन फ्री करने की तैयारी तेज कर दी गई है. दिल्ली में डीजल ऑटो के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है तो वहीं इलेक्ट्रिक वाहन के रजिस्ट्रेशन पर सब्सिडी देकर इसे बढ़ावा दिया जा रहा है.
दिल्ली में सबसे तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ी है. वर्तमान में इलेक्ट्रिक कार और दोपहिया वाहनों की मांग ज्यादा है. इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की समस्या खत्म करने के लिए सरकार ने 100 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाने का मसौदा पास कर दिया है. इनमें से 14 स्टेशनों का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. इन स्टेशनों पर बैट्री चार्ज करने के लिए 2 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा.
राजधानी में इन जगहों पर EV चार्जिंग स्टेशन
दिल्ली सरकार ट्रांसपोर्ट इंफ्रा-डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की निगरानी में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इलेक्ट्रिक वाहन की बैट्री चार्ज करने के लिए 100 स्टेशन बनाए जाने हैं. इसमें से 14 जगह स्टेशन बनने शुरू हो गए हैं. दिल्ली के राजघाट, छतरपुर, द्वारका सेक्टर-22, सीमापुरी, दिलशाद गार्डन, कैर, धिचाउ कलां, रानीखेड़ा, कांझावाला. बवाना सेक्टर-1 और सेक्टर-5 के साथ ही रेवा खानपुर में स्टेशनों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.
देश में 13 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार देश में 13 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक ह्वीकल के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. उन्होंने कहा की यह संख्या और अधिक है लेकिन इसमें आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, लक्षद्वीप राज्यों इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को शामिल नहीं किया गया है. इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को देखते हुए हाइवे और एक्सप्रेसवे को भी बनाया जा रहा है.
68 शहरों में 2,877 चार्जिंग स्टेशन बनेंगे
केंद्रीय मंत्री के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने और निर्माण करने के लिए (FAME) के तहत काम किया जा रहा है. इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के लिए देशभर के 68 शहरों में 2,877 चार्जिंग स्टेशन (EV charging stations) बनाए जा रहे हैं. इनमें से 1,576 चार्जिंग स्टेशन 9 एक्सप्रेसवे और 16 हाईवे पर बनाए जाने हैं.