
EPFO Phishing Fraud : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) ने सभी यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है ! EPFO ने अपने सभी सदस्यों ( EPFO Members ) से कहा है ! कि कोई भी खाताधारक गलती से भी खाते से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करे ! इससे खाताधारक बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं ! अगर ईपीएफ खाते ( EPF Account Holder ) की जानकारी धोखेबाजों के हाथ में है ! तो वे आपके खाते से पैसे उड़ा सकते हैं !
EPFO Phishing Fraud
EPFO ( Employees Provident Fund Organisation ) ने कहा है ! कि ईपीएफओ कभी भी अपने सदस्यों से आधार, पैन, UAN ( Universal Account Number ) , बैंक विवरण की जानकारी नहीं मांगता है ! अगर कोई फोन या सोशल मीडिया पर इस तरह की जानकारी मांगता है ! तो सावधान हो जाएं और उसे बिल्कुल भी लीक न करें ! ऐसे कपटपूर्ण फोन कॉल का जवाब न दें या ऐसे किसी संदेश का जवाब न दें !
ईपीएफओ ने दी जानकारी : EPFO Phishing Fraud
EPFO ( Employees Provident Fund Organisation ) ने अपने सभी यूजर्स के लिए अलर्ट जारी करते हुए एक ट्वीट में लिखा है ! ‘कभी भी अपने सदस्यों ( EPFO Member ) से फोन या सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आधार, पैन, UAN ( Universal Account Number ) , बैंक खाते या ओटीपी जैसी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने के लिए न कहें ! ईपीएफओ आगे कहता है ! ईपीएफओ कभी भी किसी सेवा के लिए व्हाट्सएप, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई राशि जमा करने के लिए नहीं कहता है !
फ़िशिंग ऑनलाइन धोखाधड़ी
EPFO ( Employees Provident Fund Organisation ) के अंतर्गत गौरतलब है ! कि PF ( Provident Fund ) खाते ( PF Account ) में लोगों की बड़ी कमाई जमा होती है ! जिसे लोग रिटायरमेंट ( Retirement ) के खर्च के लिए जमा करते हैं ! जालसाज अच्छी तरह जानते हैं ! कि यहां उन्हें एक झटके में मोटी रकम मिल जाएगी ! इसलिए वे फिशिंग अटैक ( Phishing Attack ) के जरिए अकाउंट पर अटैक करते हैं !
दरअसल, फिशिंग ऑनलाइन धोखाधड़ी ( Phishing Online Fraud ) का एक हिस्सा है ! जिसमें जमाकर्ता को बरगलाया जाता है ! उनसे खाते से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की जाती है ! और फिर खाता साफ किया जाता है !
इस जानकारी को कभी साझा न करे
EPFO ( Employees Provident Fund Organisation ) खाते में शामिल जरूरी जानकारी में PF खाताधारक ( PF Account Holder ) गलती से पैन नंबर, आधार नंबर, UAN ( Universal Account Number ) और आपका पीएफ खाता नंबर ( PF Account Number ) साझा नहीं करते हैं ! क्योंकि ये ऐसी जानकारियां है ! जिससे आपका अकाउंट लीक होना खाली हो सकता है !
इस तरह के फ्रॉड अक्सर लोगों में एक नौकरी छोड़कर दूसरी जगह ज्वाइन करने में देखे जाते हैं ! ऐसे में इन लोगों को किसी भी फिशिंग ( Phishing Fraud ) कॉल या मैसेज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करानी होगी जिसमें आपकी निजी जानकारी मांगी जा रही हो !
इन चरणों का पालन करे : EPFO Phishing Fraud
- सबसे पहले यूनिफाइड ईपीएफओ पोर्टल ( Unified EPFO Portal ) पर लॉगइन करें ! इसके लिए आप सीधे इस लिंक- unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface पर जा सकते हैं !
- इसके बाद Online Service Claim (फॉर्म 31, 19, 10सी और 10डी) पर जाएं !
- फिर, उस बैंक चेक लीफ को अपलोड करें जिस पर आपका नाम लिखा हुआ है !
- अंत में सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर दें !
एक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organisation ) सदस्य व्यक्ति के एंड्रॉइड फोन या स्मार्टफोन का उपयोग करके उमंग ऐप डाउनलोड ( Download UMANG App ) करके ईपीएफ निकासी ( EPF Withdraw ) का दावा कर सकता है ! वे उमंग ऐप पर लॉग इन करके उसी प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं ! इसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए UAN ( Universal Account Number ) और ओटीपी का इस्तेमाल करना होगा !
यह भी जानें :-
Post Office Top 5 Scheme : जानें इन योजनाओं की ब्याजदर, मेच्यूरिटी, और अन्य लाभ
EPFO Subscribers : कर्मचारियों के लिए तारीख़ बढ़ी, अब इस दिन तक जोड़ें नॉमिनी
LIC Saral Pension Yojana – 2022 : एलआईसी की इस स्कीम में मिलेंगे लाखों, देखें अपडेट