ताजा खबरेदेशमध्यप्रदेश

घर में चोरों को कुछ न मिला तो लिखा, ‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर…

MP News:जिले में SDM के घर चोरी हो गई. चोरों को उम्मीद थी कि डिप्टी कलेक्टर के घर से बहुत कुछ मिलेगा. लेकिन घर में कुछ ज्यादा हासिल नहीं हुआ.



‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर…,’. यही वो पत्र है जो देवास के डिप्टी कलेक्टर के नाम उनके घर में चोरी करने पहुंचे चोर छोड़ गए हैं. यह पत्र अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. चोरों को लगा था कि मध्य प्रदेश के देवास जिले के डिप्टी कलेक्टर का घर है, यहां बहुत कुछ मिलेगा, लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया.

देवास जिले के खातेगांव के SDM त्रिलोचन सिंह गौड़ का सरकारी आवास सिविल लाइन में है. यहां कुछ दिनों पहले चोरी हो गई. गौड़ शनिवार शाम जब सरकारी आवास पर आए तो हैरान रह गए.

घर का ताला टूटा था. जब वे अंदर आए तो सामान चेक किया. सबसे पहले उनकी नजर टेबल पर रखे पत्र पर गई. इस पर लिखा था- ‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर.’

अब यही पत्र वायरल हो रहा है, जिस पर इंटरनेट यूजर्स तरह-तरह के फनी कमेंट्स कर रहे हैं.

अंगूठी-पायल और 30000 रुपए की चोरी

इसके बाद डिप्टी कलेक्टर ने देखा कि एक अंगूठी, चांदी की पायल, 30 हजार नगद, और कुछे सिक्के चोरी हो गए हैं. उनकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. बता दें, डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड़ को यहां आए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है. वे 15 दिन पहले खातेगांव के SDM बनाए गए हैं.

Back to top button
%d bloggers like this: