ताजा खबरेदेश

बच्चों का वैक्सीनेशन

बच्चों का वैक्सीनेशन

जैसा की सभी को पता होंगा देश में अभी तक 18 उम्र से आगे तक के लोगो को वैक्सीन लगी थी ऐसे में अब 15 से 18 साल तक के बच्चों को केवल कोवैक्सिन लगेगी, 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन और 3 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होगा

बताया जा रहा है की अब देश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, अभी इस एज ग्रुप के बच्चों को केवल कोवैक्सिन ही लगाई जाएगी।

कोविन (CoWIN) प्लेटफॉर्म चीफ डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि इसके लिए कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

डॉ. आरएस शर्मा ने बताया कि 10वीं का ID कार्ड भी रजिस्ट्रेशन के लिए आइडेंटिटी प्रूफ माना जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड या फिर कोई दूसरा पहचान पत्र नहीं होगा।

वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस

सबसे पहले कोविन ऐप पर जाएं।

अपना मोबाइल नंबर डालें।

OTP आएगा इसे डालकर लॉग इन करें।

अब आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, NPR स्मार्ट कार्ड, वोटर ID, यूनीक डिसएबिलिटी ID या राशन कार्ड में से कोई एक फोटो ID प्रूफ को चुनें।

अपने द्वारा चुनी गई ID का नंबर, नाम डालें।

इसके बाद जेंडर और डेट ऑफ बर्थ को चुनें।

मेंबर ऐड होने के बाद आप अपने निकटतम एरिया का पिन कोड डालें।

वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।

अब वैक्सीनेशन की डेट, टाइम और वैक्सीन को सिलेक्ट करें।

सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन कराएं।

वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी।

जो आपको रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है।

इसी तरह आप अपने लॉग इन से दूसरे मेंबर को जोड़कर उनके वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कोवैक्सिन को 12 से 18 साल के बच्चों पर

इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

देश में अभी 15 से 18 साल के बच्चों को ही कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। उससे छोटी उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन पर सरकार ने फैसला नहीं लिया है।

ड्रग्स कंट्रोलर ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन को 12 से 18 साल की उम्र के बच्चों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी भले ही दे दी है, लेकिन सरकार ने अभी 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन ही शुरू करने का फैसला लिया है।

Back to top button
%d bloggers like this: