Betul:आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली युवती को,ऑटो चालक की बेटी की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे हुसैन दंपत्ति

Betul:कोसमी रेलवे गेट पर आत्महत्या करने जा रही युवती की जान बचाने वाले ऑटो चालक की बेटी की पढ़ाई का खर्च अब हुसैन दंपत्ति उठाएंगे। दंपत्ति ने ऑटो चालक की बेटी को प्राइवेट स्कूल में दाखिला भी करवा दिया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अबिजर हुसैन एवं उनकी पत्नी ईएम हुसैन पेट्रोल पंप की संचालिका फरिदा हुसैन ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ के संदेश दिया।
रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने की कोशिश कर रही एक युवती को बचाने के बाद सुर्खियों में आए ऑटो चालक मोहसिन खान की हर जगह सराहना हुई थी। इस साहसी कार्य को लेकर फरिदा अबिजर हुसैन ने मोहसिन खान की बेटी को पढ़ाने की जिम्मेदारी लेते हुए संकल्प लिया है।
फरिदा हुसैन ने बताया उन्होंने बच्ची निदा फातिमा खान का प्राइवेट स्कूल में प्रवेश दिलवा दिया है। यह बच्ची जब तक पढ़ाना चाहेगी उसकी पूरी शिक्षा का खर्च वह स्वयं उठाएंगी। हुसैन ने कहा मोहसिन खान ने आत्महत्या कर रही बेटी को बचाने में अपनी जान दांव पर लगा दी थी। हमारा भी फर्ज बनता है बेटी को बचाने वाले की बेटी की भी मदद हो सके।