बैतूल हिंदी खबरे

Betul के सरकारी कार्यालयों में नजर नहीं आ रहा है सरकार का स्वच्छ भारत अभियान,पढ़िए यह रिपोर्ट

Betul :जिला प्रशासन एक ओर स्वच्छता बनाए रखने जागरूकता अभियान चला रही है और दूसरी ओर शासकीय कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में ही स्वच्छता अभियान बदहाल नजर आ रहा है।

शहर के कई शासकीय कार्यालयों में गंदगी पसरी हुई है। इस ओर न तो प्रशासन का ध्यान है अौर न ही यहां काम करने वाले कर्मचारी सफाई को लेकर जागरूक हैं। नगर पालिका का कहना है वार्डों की सफाई पालिका कराती है। शासकीय कार्यालयों में पसरी गंदगी की सफाई कराने का प्रावधान नहीं है।

Betul RTO office
Betul RTO office

RTO office जहां बना हुआ है, वहां पार्किंग स्थल के पास नालियों में गंदगी पसरी हुई है। डिस्पोजल, पॉलीथिन के साथ कचरे से नाली जाम है। वहीं नालियों के अलावा बाहर भी बड़ी संख्या में शराब की बोतलें जगह-जगह पड़ी हुई हैं। इसके साथ ही साथ बैतूल के आरटीओ कार्यालय में भी गंदगी का भरमार देखने को मिला है। आप अगर बैतूल के आरटीओ कार्यालय के शौचालय में जाएंगे तो सफाई की व्यवस्था बदहाल नजर आएगी।

शासकीय कर्मचारी ही बता रहे हैं कि गंदगी कोई एक-दो दिन का मामला नहीं है। पिछले काफी समय से सफाई के अभाव में यहां गंदगी पसरी हुई है। नाली की गंदगी के कारण मच्छर-मक्खी का प्रकोप बना रहता है।

स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ ऑफिस परिसर में पार्किंग के पास नालियों में गंदगी भरी पड़ी है। गंदगी के साथ शराब की बोतलें भी हैं। नालियों की सफाई कई महीनों से नहीं की गई है। जल संसाधन विभाग परिसर में अनुपयोगी झाड़ियों की कटाई नहीं की जा रही है। झाड़ियों के पास कूड़ा-करकट का ढेर है। यहां के बाथरूम में भी गंदगी है। पीडब्ल्यूडी के मुख्य कार्यालय परिसर के बाथरूम में गंदगी है।

Back to top button
%d bloggers like this: