Betul में 11 मार्च को होगा कैंपस ड्राइव,100 पदों के लिए ली जाएगी डायरेक्ट भर्ती,देखें डिटेल्स

Betul :12 से ज्यादा विभिन्न ट्रेडों पर सौ से अधिक पदों के लिए बैतूल आईटीआई में 11 मार्च को भर्ती के लिए अप्रेंटिस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सुजुकी मोटर्स गुजरात इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की भर्ती करेंगी।
प्राचार्य डी.एम.सिंह ने बताया कि इस कैम्पस ड्राइव में सुजुकी मोटर्स गुजरात 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, वेल्डर, टूल एंड डाई, ऑटो मोबाइल, पेंटर जनरल ट्रेड हेतु हाईस्कूल में 50 प्रतिशत एवं आईटीआई में 60 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
चयन के लिए अभ्यर्थियों की आयु 18 से 23 वर्ष निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी प्रतिमाह 20,100 रुपए वेतन देगी। अभ्यर्थी 11 मार्च को सुबह 11 बजे अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर संस्था में उपस्थित हो सकते हैं।