Betul News: बेटियां अपने अधिकार के प्रति सजग रहें : लवकेश मोरसे

प्रकाशन तिथि: | मंगल, 25 जनवरी 2022 04:02 पूर्वाह्न (आईएसटी)
दामजीपुरा ( Betul Reporter)। बालिका दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बैतूल के मार्गदर्शन एवं जन अभियान परिषद के सहयोग से ग्राम मोहता में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा अधिकारी मिथिलेश डेहरिया ऑनलाइन शामिल हुए और उन्होंने महिलाओं को अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं जिस तरह आगे बढ़ रही हैं, उन्हें बस प्रोत्साहन की जरूरत है। पैरालीगल वालंटियर, जन अभियान परिषद मेंटर, ग्राम विकास प्रसूतन समिति खुर्दा के अध्यक्ष लवकेश मोर्स ने कहा कि बेटियों को हमेशा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए ताकि उन्हें जीवन में किसी भी समय किसी भी समस्या का सामना करना पड़े. विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से भीमपुर विकासखंड के अंतिम छोर पर इस तरह के शिविर का आयोजन किया जा रहा है. अब धीरे-धीरे महिलाओं को भी कानून की जानकारी मिल रही है। अब जरूरत है शिक्षित होकर इसका डटकर सामना करने की। जिससे उन्हें महिलाओं का पूरा हक मिल सके। उन्हें इस दुनिया में सम्मान के साथ जीने का मौका मिलना चाहिए। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है। एसआरएलएम की सीआरपी लतिका सोनी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण का कार्य भी राज्य आजीविका मिशन द्वारा किया जा रहा है. इसके लिए ग्राम स्तर पर समूह बनाकर उन्हें सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। जिससे महिलाएं अपना रोजगार स्थापित कर सकें। कैंप में गांव की महिलाएं, प्रिंसिपल हायर सेकेंडरी स्कूल मोहता भरत सिंह मर्सकोल, रामलाल मर्सकोल, ब्रजलाल इरपाचे, कृष्णा यादव आदि छात्राएं कैंप में मौजूद रहीं.
के द्वारा प्रकाशित किया गया: Betul Crime News
,