Betul में प्रशासन का चला बुलडोजर, 55 दुकानें हटाईं गई

Betul :बैतूल के चिचोली में आज प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की है। भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में प्रशासन ने 55 दुकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें तोड़ दिया है। इस कार्रवाई में नेशनल हाइवे के किनारे की करोड़ो रु की जमीनें कब्जे से मुक्त हुई है।
नेशनल हाइवे 59 ए पर बैतूल से इंदौर मार्ग पर यह कार्रवाई की गई है। इसमे चिचोली के रेस्ट हाउस से बाजार चौक,तहसील कार्यालय तक और मुख्य मार्ग से भीमपुर मार्ग पर लगायी गयी दुकानें बुलडोजर से तोड़ दी गयी। चिचोली तहसीलदार नरेश राजपूत ने बताया कि इस कार्रवाई में नेशनल हाइवे के किनारे बनाई गई पक्की और कच्ची 55 दुकानें तोड़ी गयी है। कब्जेधारियों से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ खर्च भी वसूल किया जाएगा।
भारी पुलिस बल और अमला लगाया
इस कार्रवाई के पहले यहां पुलिस बल ने मार्च निकाला। इस कार्रवाई में एसडीएम, 2 तहसीलदार, एक नायाब तहसीलदार, 3 डीएसपी, 48 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी, 50 कोटवारों को लगाया गया था। भारी अमले के चलते कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। प्रशासन ने कार्रवाई के पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए थे।