बैतूल क्राइम

Betul :अपनी आंखों के सामने अपने चार दोस्तों को डूबते हुए देखता रहा आकाश,पढ़िए इस दर्दनाक घटना की कहानी

Betul :नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में रविवार को 4 युवकों की नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई थी। आकाश भारती अपने 5 दोस्तों के साथ यहां आया था। सभी वर्धमान फैक्ट्री (बुदनी) के रहने वाले हैं। पांचवां दोस्त ऋृतिक शुक्ला डूबने से बच गया।

हादसे में बचे आकाश ने बताया कि मुझे पानी में दोस्तों के हाथ हिलते दिख रहे थे। मुझे लगा मजाक कर रहे हैं। सोचा नहीं था कि वे डूब रहे हैं। हादसे की आंखोंदेखी पढ़िए आकाश और ऋतिक की जुबानी…

आकाश ने बताया कि मैं घर से बुदनी जाने के लिए निकला था। रास्ते में दोस्त मिले और बोले- चलो नहाने चलते हैं। मैं उनके साथ नर्मदा के पोस्ट ऑफिस घाट आ गया। मैं तैरना नहीं जानता था, इसलिए किनारे पर बैठकर मोबाइल चलाने लगा।

पांचों दोस्त नहाने नदी में उतर गए। कुछ देर ही हुई थी कि मुझे चार दोस्तों के हाथ दिख रहे थे। मुझे लगा मजाक कर रहे हैं। जब उनके डूबने की हालत दिखी तो घाट पर मौजूद कुछ लोगों से मैंने मदद मांगी। लेकिन, वे बोले कि हम इन्हें बचाने जाएंगे तो खुद डूब जाएंगे।

किसी ने हमारी मदद नहीं की। मैंने अपने घर कॉल कर इस बारे में बताया। परिजन, पुलिस व बचाव टीम पहुंची। दोस्त आंखों के सामने नदी में समा गए…।

Betul :जैसे-तैसे किनारे लगा और बेहोश हो गया-

ऋतिक ने बताया- चारों दोस्तों के साथ मैं भी नहाने उतरा था। मैं किनारे पर ही रहा। आर्यन, विनय, प्रवीण और पवी किनारे से थोड़ी दूर चले गए। गहरे पानी में जाते ही चारों डूबने लगे। एक-दो फीट दूरी पर गहरा पानी होने से मैं घबरा गया।

जैसे-तैसे मैं खुद बचकर किनारे पर आ गया। घबराहट से मैं बेहोश हो गया। आंखें जब खुली तो मेरे आसपास भीड़ थी। चारों दोस्तों के डूबने की जानकारी मिली।

चारों की उम्र 20 साल से कम-

मृतकों के नाम प्रवीण राजपूत (19) पुत्र कृष्ण गोपाल, पवीसिंह (18) पुत्र राजेश श्रेष्ठा, विनय बैरागी (18) पुत्र प्रहलाद बैरागी और आर्यन (18) पुत्र चतरुराम ठाकुर है।

ये चारों नहाने के लिए घाट पर पहुंचे थे। जहां ये हादसा हो गया। इनके साथ गए ऋतिक (18) पुत्र वेदप्रकाश शुक्ला और आकाश भारती (18) पुत्र धुरेन्द्र कुमार सुरक्षित हैं।

हादसे के दूसरे दिन पहुंचा प्रशासन, लगाए सूचना बोर्ड

पोस्ट ऑफिस घाट पर बुदनी के 4 युवकों की डूबने से मौत के अगले दिन सोमवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह, एडीएम मनोज ठाकुर, एसडीएम वंदना जाट, तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया, कोतवाली टीआई संतोष सिंह चौहान, होमगार्ड कमांडेट मौका स्थल का जायजा लेने पहुंचे। मौका स्थल स्थिति कलेक्टर और एसपी ने देखी।

हादसे रुके इसे लिए प्रमुख अधिकारी व मीडियाकर्मियों से सुझाव मांगे। पोस्टऑफिस घाट पर गड्‌ढे व चोर रेत होने से वहां नहाने के लिए सुरक्षा बरतने की बात कही गई। शाम को घाट पर चेतावनी बोर्ड लगाए गए। जिसमें गहरे पानी में पहुंचकर स्नान न करने के लिए लिखा गया।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा इस घाट पर रेत के साथ गड्‌ढे है। जिससे कम–ज्यादा पानी का अंदाजा नहीं रहता है। इसलिए यहां चेतावनी बोर्ड लगाए गए है। प्रत्येक रविवार को होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे।

Back to top button
%d bloggers like this: