बैतूल क्राइम

Betul मे घटा दर्दनाक घटना,थ्रेसिंग मशीन के पास खड़ा युवक अनबैलेंस होकर गिरा, मौके पर मौत

Betul :भैंसदेही के मासोद में गुरुवार को थ्रेसर मशीन में फंसने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। संतुलन बिगड़ने से हुए हादसे में चंद पलों में युवक मौत के मुंह मे समां गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चिचोलाढाना निवासी येशु बामने हिडम्बा मशीन पर मजदूरी करता था।

मशीन गोरेगांव पंचायत के मासोद गांव में बुद्धिराम झाड़े के खेत में चल रही थी। गेहूं की थ्रेसिंग के दौरान येशु ने अचानक अपना संतुलन खो दिया। संतुलन खोते ही गेहूं के साथ वह भी मशीन में चला गया। इस घटना में मौके पर ही येशु की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर भैंसदेही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसा इतना दर्दनाक और वीभत्स था कि लोग देखने तक की हिम्मत नहीं कर पा रहे थे। हादसे में युवक सिर से लेकर छाती तक मशीन में समा गया। जिससे उसका पूरा चेहरा,कंधे क्षत विक्षत हो गए। आपको बता दें कि यह घटना इतना ज्यादा भयंकर था कि लोग इसे देखने से भी डर रहे थे.

क्रेशर मशीन पर गिरने के बाद युवक के चिठाड़े उड़ गए और वह दो भागों में बट गया.

Back to top button
%d bloggers like this: