बंटी – बबली को फिर से खानी पड़ी जेल की हवा

बंटी – बबली को फिर से खानी पड़ी जेल की हवा
एक गांव में बंटी बबली ने फिर से लगाई अपनी ठगी की आग, 120 महिलाओं को लोन दिलाने के नाम पर की थी ठगी और फिर मिली जेल की एक 1-1 साल की सजा।

एक गांव में पति पत्नी ने मिलकर ग्रामीण महिलाओं को बनाया अपने ठगी का शिकार। लोन दिलाने का झांसा देकर किया बहुत सारी महिलाओं के साथ ठगी करीब ₹1 लाख तक की की ठगी।
पति – पत्नी के इस ठगी के मामले पर शुक्रवार को जिला कोर्ट ने फैसला सुनाया और दोनों पति पत्नी को एक 1 साल की कारागार की सजा दी और साथ में ₹10000 हजार जुर्माना भरने को भी दंडित किया।
यह घटना इटारसी गांव के रहने वाले अश्वनी कौरी पिता इंद्रपाल कौरी( 28 वर्ष )और सोनू उर्फ सोनम कौरी (24) ने 6 गांव की 120 से भी ज्यादा महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी करी थी।
आपको बता दें कि साल 2013 में सोनू और उसका पति अश्वनी कौरी ने ग्राम भौरा, पोलापत्थर, चिरमाटेकरी, सालीमेट, बानाबेहड़ा और मूढा जाकर ग्रामीण महिलाओं से कहा कि वे महिला जाग्रति स्वसहायता समूह से आए है। उनकी संस्था लोन देने का काम करती है।
20 हजार रुपए का लोन लेने से पहले खाते खुलवाने के लिए हर महिला को 520 रुपए देने पड़ते हैं। जालसाज दंपति के झांसे में आकर 6 गांव की करीब 120 महिलाओं ने दोनों को 520-520 रुपए दे दिए। इसके बाद दोनों फरार हो गए। ग्रामीण महिलाओं इनके खिलाफ थाना शाहपुर में केस दर्ज कराया था।