ताजा खबरेदेश

PM आवास योजना की नई लिस्ट जारी, तुरंत चेक करे









Awas Scheme List : प्रधानमंत्री आवास योजना ( PM Awas Yojana ) के तहत सरकार लोगों को घर बनाने के लिए कर्ज पर सब्सिडी ( Government Subsidy ) देती है ! कई बार ऐसा होता है ! कि घर बनकर तैयार हो जाता है ! संबंधित बैंक या वित्तीय संस्थान ( Financial Institution ) भी आपसे नियमित रूप से EMI ( Equated Monthly Installment ) लेते है ! लेकिन आपको सब्सिडी नहीं मिलती है ! कई बार एक की सब्सिडी एक ही प्लॉट पर बने दो अलग-अलग मकानों में आती है ! और दूसरी नहीं आती है !

Awas Scheme List

ऐसे में आपके लिए अपना स्टेटस ( PM Awas Yojana Status )  चेक करना बेहद जरूरी है ! अगर आपने भी इस योजना ( PM Awas Yojana ) के लिए आवेदन किया है ! और वर्ष 2022-2023 की नई सूची में अपना नाम जांचना चाहते हैं ! तो हम आपको यहां सूची ( Awas List ) जांचने की प्रक्रिया बता रहे हैं ! इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा !

स्टेटस कैसे चेक करे : Awas Scheme List

अगर आपने भी पीएम आवास योजना ( PM Awas Yojana ) के लिए आवेदन किया है ! तो आप ऑनलाइन आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं ! आइए जानते हैं ! कैसे

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना ( Pradhan Mantri Awas Yojana ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं !
  • यहां ‘सिटीजन असेसमेंट’ का विकल्प मिलेगा ! इस पर क्लिक करें !
  • एक नया पेज खुलेगा, जिस पर ‘ट्रैक योर असेसमेंट स्टेटस’ का विकल्प मिलेगा ! इस पर क्लिक करें !
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और स्टेट चेक करने के लिए पूछी गई जानकारी दें !
  • इसके बाद राज्य, जिला और शहर का चयन करें और सबमिट करें ! आपके आवेदन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी !

पीएम आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  • PMAY के लिए pmaymis.gov.in से आवेदन कैसे करें
  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं
  • वेबसाइट में सबसे ऊपर आपको ‘सिटीजन असेसमेंट’ का विकल्प मिलेगा ! इस पर क्लिक करें !
  • यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे ! आप अपने ठहरने के अनुसार विकल्प का चयन करें !
  • इसके बाद आपको आधार नंबर भरना है और चेक पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा !
  • इस फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें !
  • आवेदन भरने के बाद एक बार फिर से पूरी जानकारी पढ़ें ! संतुष्ट होने के बाद सबमिट करें !
  • सबमिट करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन संख्या प्रदर्शित होगी ! इसका एक प्रिंट आउट निकाल लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें !

इस योजना का लाभ किसे मिलता है : Awas Scheme List

प्रधानमंत्री आवास योजना ( PM Awas Yojana ) के तहत तीन लाख से कम आय वाला कोई भी व्यक्ति, जिसके पास कोई घर नहीं है ! वह इसका लाभ उठा सकता है ! इसके लिए 2.50 लाख की सहायता दी जाती है ! इसमें तीन किस्तों ( PM Awas Yojana Installment ) में पैसा दिया जाता है ! 50 हजार की पहली किस्त ! दूसरी किस्त 1.50 लाख ! वहीं, 50 हजार की तीसरी किस्त दी जाती है ! राज्य सरकार कुल 2.50 लाख रुपये में 1 लाख देती है ! वहीं, केंद्र सरकार ( Central Government ) 1.50 लाख का अनुदान देती है !

यह भी जानें :- 

PM Kisan Yojana Helpline for Farmer : अभी तक नहीं आए 2 हजार तो इस नंबर पर करें शिकायत

Atal Pension Yojana 2022 October : अटल पेंशन योजना के नियम अपडेट, देखें नए नियम

Vidhwa Pension Yojana Amount : विधवा पेंशन की राशि हुई दुगुनी, चेक करें इसकी पात्रता







Back to top button
%d bloggers like this: