बैतूल हिंदी खबरेताजा खबरेमध्यप्रदेश

सोमगढ़ पंचायत क्षेत्र का विकास करना है तो अविनाश कुमरे से अच्छा कोई नहीं

आदिवासी संगठनों में सक्रिय कुमरे हैं सरपंच पद के लिए परफेक्ट प्रत्याशी

बैतूल। अविनाश कुमरे जनपद की प्रभात पट्टन तहसील के सोमगढ़ पंचायत क्षेत्र के चुनाव सरगर्मियां शुरू हो गयीं हैं।  स्थानीय नेताओं ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं। इस बीच अविनाश कुमरे का नाम भी सामने चर्चा में आया है। अविनाश कुमरे का नाम सामने आते ही इस क्षेत्र के अनेक बड़े बड़े दावेदारों के कान खड़े हो गये हैं। दबी जुबान से लोगों के बीच यह चर्चा आम हो गयी है कि अविनाश कुमरे के सामने आने से पंचायत राजनीति में नया मोड़ आ जायेगा।

अविनाश कुमरे
अविनाश कुमरे

साधारण कार्यकर्ता होने के बावजूद बड़ी-बड़ी पहुंच है

पंचायती राजनीति के माहिर लोग यह मानते हैं कि अविनाश कुमरे जमीन से जुड़े आदिवासी नेता हैं। अविनाश कुमरे में अभी तक यही जाना जाता है कि वो जायस क्षेत्र से आदिवासी संगठन के एक साधारण कार्यकर्ता हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं अविनाश कुमरे सादा जीवन उच्च विचार वाली रणनीति अपनाते हैं। अविनाश कुमरे राजनीतिक शोर शराबा और झूठे प्रदर्शन से कोसों दूर रहने वाले नेता है।

उनका मानना  है कि दिखावा करने वाले लोग जनता से झूठ बोल कर उनके साथ धोखा करते हैं और धोखा एक बार चलता है। दूसरी बार लोग उसको दूध में गिरी मक्खी की तरह बाहर निकाल फेंकते हैं। उनका मानना है कि हमारे लिए जनता का भरोसा सबसे पहले है, जिसके आधार पर बड़ी से बड़ी मंजिल तक पहुंचा जा सकता है, इसलिये हम जनता के साथ धोखा करने बारे में सपने में भी नहीं सोचते हैं।

अनेक आदिवासी संगठनों में है उनकी गहरी पैठ

अविनाश कुमरे की खास बात यह है कि वे एक साधारण कार्यकर्ता होने के बाद भी अनेक आदिवासी संगठनों में उनकी अच्छी खासी पकड़ है। वे कई बार इसका सबूत भी दे चुके हैं। जब कभी क्षेत्रीय जनता की समस्या सामने आयी तो उन्होंने उसका समाधान भी कराया, इसमें चाहे किसी भी संगठन ने भूमिका निभायी हो।

अविनाश कुमरे एक ही रणनीति, काम होना चाहिये

अविनाश कुमरे का एक ही उद्देश्य रहता है कि क्षेत्र की जनता का काम होना चाहिये, वो किसी भी प्रकार से होना चाहिये। उसके लिए किस नेता से मदद लेनी है और किस संगठन का साथ लेना है उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।  इसी कार्यशैली के चलते अविनाश कुमरे आम जनता के बीच अच्छे खासे लोकप्रिय हैं।  उनकी लोकप्रियता को देखकर ही यह कहा जा रहा है कि सोमगाड पंचायत क्षेत्र में यदि विकास के पंख लगाने हैं तो अविनाश कुमरे से अच्छा कोई भी व्यक्ति सरपंच पद का प्रत्याशी नहीं हो सकता है।

यदि सरपंच पद का प्रत्याशी अविनाश कुमरे को चुना जाता है, वो क्षेत्र में इतना विकास कार्य करायेंगे जिसकी कल्पना भी पंचायत के लोगों ने कभी न की होगी। इसलिये अविनाश कुमरे को समर्थन देना इस क्षेत्र का विकास कराने के समान है।

Back to top button
%d bloggers like this: