Allu Arjun की फिल्म ‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगे Manoj Bajpayee, जानें – क्या है रोल..

डेस्क : पिछसे साल दिसंबर में देश भर के सिनेमाघरों में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ तमिल, तेलूगु और हिंदी भाषा समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था। फिल्म के आखिर में सस्पेंस में छोड़ते हुए इसके दूसरे पार्ट के आने का ऐलान किया गया था। तब से ही दर्शक इस फिल्म के दूसरे भाग के आने का इंतजार कर रहे हैं। अक्सर ही सोशल मीडिया पर फिल्म के दूसरे भाग से जुड़ी कई तरह की खबरें सामने आती रहती हैं।
खबरों के अनुसार , फिल्म के स्टार कास्ट में थोड़ा बदलाव किया गया है। इस बार नए स्टार्स को भी लिया गया है। अगले महीने अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि इस फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी को भी अप्रोच किया गया है और इसपर एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
बताया जा रहा है कि मनोज बाजपेयी फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। वहीं एक्टर ने इन सभी अफवाहों पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि ‘आप सभी को ऐसी खबरें कहां से मिलती हैं? जिनके बारे में हमे खुद ही नहीं पता होता है’। साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
‘पुष्पा’ के पहले भाग में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल नजर आए थे। हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। तब फिल्म के निर्देशक इसके दूसरे पार्ट पर और गंभीरता से काम कर रहे हैं और इसका स्क्रिप्ट तैयार कर लिया गया है।
बता दें कि फिल्म के दूसरे पार्ट में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल के बीच फिर से कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं फिल्म में मेकर्स ने पुलिस ऑफिसर के लिए साउथ एक्टर विजय सेतुपति को चुना है। हालांकि, अभी तक फिल्म में विजय सेतुपति की एंट्री को लेकर निर्माताओं की ओर से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
महत्वपूर्ण खबरे
ये है देश की 5 महिला IAS-IPS अफसर, जो ‘लेडी सिंघम’ बनकर बिहार में दे रही हैं अपनी सेवाएं.. जानें –
WireGuard Torrent (Activation Code) [Latest] 🎆 – भारतीयदूत
Optical Illusion में अगर ढूंढ लिए 10 नंबर, तो आपसे बड़ा जीनियस नहीं है कोई !
Mike Tyson Birthday Liger Team Karan Johar Vijay Deverakonda Ananya Panday Have Special Message