DA बढ़ोतरी को लेकर हटा पर्दा, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगी इतने फीसदी की बंपर बढ़ोतरी

नई दिल्लीः 7th Pay Commission Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कुछ दिन बाद ही कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने वाला है। सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते में बढ़ोतरी करने जा रही है। 3 अगस्त को होने वाली कैबिट की बैठक में इसका ऐलान किया जा सकता है। इसके फैसले के बाद 1.25 करोड़ लोगों को फायदा होगा।\
एक तरह से देखा जाए तो केंद्रीय कर्मचारियों की इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं। जल्द ही सैलरी में 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। AICPI के आंकड़ों से साफ तरह से पता चल रहा है कि कर्मचारियों के डीए (DA) में बढ़ोतरी होगी। AICPI के आंकड़ों को देखें तो 6 फीसदी डीए बढ़ोतरी से पर्दा हट चुका है। वहीं खबर है कि 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में DA बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है।
AICPI इंडेक्स के नंबर में दिखा जबरदस्त उछाल:
फरवरी के बाद से AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी होना शुरु हो गई है। मई के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिससे यह टी हो गया है कि जुलाई में डीए में होने वाली बढ़ोतरी कम से कम 6 प्रतिशत रहने जा रही है। दरअसल, अप्रैल के बाद मई के AICPI इंडेक्स के नंबर में बड़ा उछाल आना शुरु हो गया है।
इस बार इसमें 1.3 प्वाइंट की तेजी आई है और यह बढ़कर 129 प्वाइंट पर पहुंचकर कारोबार जारी है। अब जून में अगर आंकड़ा नहीं भी बढ़ रहा है तो तब भी 6% डीए हिके में कोई संशय नहीं होने जा रहा है। यानी कुल मिलाकर अगर जून में AICPI इंडेक्स नहीं गिरेगा तो इसमें 6% की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।
कितनी बढ़ेगी सैलरी:
हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिजनेस के मुताबिक 3 अगस्त को कैबिनेट की बैठक मानी जा रही है। जिसमें महंगाई भत्ता के बढ़ोतरी का ऐलान होने जा रहा है। अगर सरकार 6% डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से 40% होने जा रहा है। आइये देखते हैं देखते हैं कि अधिकतम और न्यूनतम बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होना शुरु हो जाएगी।
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन है जरुरी:
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह
अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन:
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
नया महंगाई भत्ता (40%) 7,200 रुपये/माह
अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 7200-6120 = 1080 रुपये/माह
सालाना सैलरी में इजाफा 1080 X12= 12,960 रुपये
बताया जाता है कि 31 जुलाई तक डीए बढ़ोतरी का ऐलान होना शुरु हो जाता है। यानी कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी में इस बार बंपर इजाफे की उम्मीद लगाई जा रही है।
Gold Silver Rate Today(22 July): Gold surges Rs 705/10 gms, silver rallies Rs 1,178/kg
PM Yojana: खुशी से झूम उठे किसान, सरकार इस तारीख तक खाते में भेजेगी रकम, जानिए डिटेल
ICICI Bank को पहली तिमाही में बंपर मुनाफा, नेट प्रॉफिट 50% बढ़ा, एनपीए घटा