Bollywood

कैमरे के सामने सनी लियोन ने उतार फेके कपड़े , फोटो देखें उड़ जाएंगे आपके होश

सनी लियोनी जल्‍द ही सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ फिल्‍म ‘तेरा इंतजार’ में नजर आने वाली हैं. लेकिन अपनी फिल्‍म की रिलीज से दो दिन पहले ही सनी लियोनी अपनी फिल्‍म नहीं बल्कि अपने बोल्‍ड अवतार के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्‍मों में आने से पहले पोर्न स्टार रही सनी लियोनी ने अपने पति के साथ न्‍यूड फोटोशूट कराया है. सनी का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि सनी ने अपने पति डेनियल वेबर के साथ यह फोटो जानवरों के लिए काम करने वाली संस्‍था PETA के एक कैंपेन के लिए किया है.

सनी लियोनी और उनके पति इस फोटो में न्‍यूड नजर आ रहे हैं और यह तस्वीर ब्लैक ऐंड व्हाइट है. यह पेटा का एक विज्ञापन है, जिसपर लिखा है, ‘इंक, नॉट मिंक!’ आप अपनी त्‍वचा में सहज रहें और जानवरों को उनकी त्‍वचा में रहने दें. सनी इससे पहले भी पेटा के लिए अपने संदेश देती रही हैं. इस विज्ञापन को पेटा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है.

images 70 1

सनी लियोनी की फिल्‍मों की बात करें तो यह साल सनी के लिए काफी अच्‍छा रहा है. वह साल की शुरुआत में शाहरुख खान की फिल्‍म ‘रईस’ के आइटम नंबर ‘लैला ओ लैला’ में नजर आ चुकी हैं. इसके आलवा वह फिल्‍म ‘बादशाहो’ और ‘भूमि’ में भी आइटम नंबर करते हुए नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उनकी फिल्‍म ‘तेरा इंतजार’ 1 नवंबर को रिलीज हो रही है.

images 71 1 images 73 1 images 72 1 sunny hus1

Back to top button
%d bloggers like this: